Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFormer Mayor Demands Increase in Night Cleaning Staff in Muzaffarpur
रात्रिकालीन सफाई में कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग
मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने रात्रिकालीन सफाई अभियान के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि लक्ष्मी चौक से कल्याणी चौक तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Dec 2024 08:35 PM
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने रात्रिकालीन सफाई अभियान में कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में शनिवार को उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।
पूर्व मेयर के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात पूर्व वार्ड पार्षद संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ निरीक्षण के दौरान लक्ष्मी चौक से कल्याणी चौक तक कार्यरत टीम में चार कर्मी व एक टीपर मिला। पता चला कि कुल चार टीमों में करीब दो दर्जन कर्मी होने के कारण ठीक से सफाई कार्य नहीं हो पा रही है। इसको देखते हुए हर टीम में कर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।