प्रेशर हॉर्न के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पूर्व मेयर ने लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने वाहनों में प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीएम और डीटीओ को पत्र लिखा है, क्योंकि प्रेशर हॉर्न से लोग बीमार हो रहे हैं। बीते...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 Aug 2024 04:46 PM
Share
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने वाहनों में लगाए जा रहे प्रेशर हॉर्न के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम के साथ ही डीटीओ को भी पत्र लिखा है। रविवार को पूर्व मेयर ने कहा कि प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल से लोग बीमार हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए बीते साल 21 अगस्त को उन्होंने डीटीओ को पत्र लिखा था। इसके आधार पर डीटीओ ने राज्य प्रबंधक को लिखा पर धरातल पर कुछ नहीं हुआ। यह खेद का विषय है। जिम्मेवार पदाधिकारियों को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।