ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबेला में एक करोड़ 38 लाख का विदेशी सिगरेट नष्ट

बेला में एक करोड़ 38 लाख का विदेशी सिगरेट नष्ट

कस्टम विभाग ने सोमवार को 13 लाख 10 हजार पीस विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट को नष्ट किया। इन विदेशी सिगरेटों का भारतीय बाजार में मूल्य एक करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। वैधानिक चेतावनी न होने पर इनको...

बेला में एक करोड़ 38 लाख का विदेशी सिगरेट नष्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 28 May 2018 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्टम विभाग ने सोमवार को 13 लाख 10 हजार पीस विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट को नष्ट किया। इन विदेशी सिगरेटों का भारतीय बाजार में मूल्य एक करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। वैधानिक चेतावनी न होने पर इनको पटना, पूर्णिया, मोतिहारी, बेतिया, बगहा-गोरखपुर बॉर्डर से जब्त किया गया था।

बिहार सरकार की बेला स्थित अधिकृत एजेंसी मेडिकेयर इन्वायरमेंट के भस्मीकरण संयंत्र (इन्सीनरेटर) में सिगरेटों को नष्ट किया गया। इस दौरान पटना व मुजफ्फरपुर के कस्टम विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद थी। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित सिगरेटों को पिछले कई माह में विभिन्न जिलों से पकड़ा गया है। एक्ट के अनुसार इनको नष्ट कर दिया गया है। ये काफी नशीला होने के साथ सेहत के अतिहानिकारक पदार्थों से बने हुए थे। सहायक आयुक्त एनके चौधरी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में अन्य नशीले पदार्थों मसलन चरस, हफीम, गांजा को भी नष्ट किया जाएगा। फिलहाल, इनकी जांच जारी है। मौके पर मुजफ्फरपुर के सहायक आयुक्त एसके झा, एके आइच मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें