ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीएड एंट्रेंस के लिए 22 की जगह अब 27 केंद्र बने, 22 सितंबर को परीक्षा व 10 से डाउनलोड हो सकता है एडमिट कार्ड

बीएड एंट्रेंस के लिए 22 की जगह अब 27 केंद्र बने, 22 सितंबर को परीक्षा व 10 से डाउनलोड हो सकता है एडमिट कार्ड

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में पांच केंद्र बढ़ाए गए हैं। अब यहां केंद्रों की संख्या 22 से बढ़कर  27 हो गई है। इसमें कई स्कूल व कॉलेज शामिल हैं। 22 सितंबर को एक ही पाली में परीक्षा होनी...

बीएड एंट्रेंस के लिए 22 की जगह अब 27 केंद्र बने, 22 सितंबर को परीक्षा व 10 से डाउनलोड हो सकता है एडमिट कार्ड
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताWed, 02 Sep 2020 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें


बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में पांच केंद्र बढ़ाए गए हैं। अब यहां केंद्रों की संख्या 22 से बढ़कर  27 हो गई है। इसमें कई स्कूल व कॉलेज शामिल हैं। 22 सितंबर को एक ही पाली में परीक्षा होनी है। 10 सितंबर के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि, इसपर अभी फाइनल निर्णय नहीं हुआ है।
जिले में 15 हजार छात्रों की परीक्षा होगी। 27 केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से 300 से 800 तक छात्रों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर बैठाया जाएगा। बीआरए बिहार विवि की ओर से विवि परीक्षा भवन, सोशल साइंस ब्लॉक-1, सोशल साइंस ब्लॉक- 2, डीडीई, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एमपीएस साइंस कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, आरएमएलएस कॉलेज, रामेश्वर कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, डॉ.जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, एसकेजे लॉ कॉलेज, डीएवी खबड़ा, डीएवी बखरी व डीएवी स्कूल मालीघाट, चक्कर रोड स्थित शेम्फोर्ड स्कूल ये पहले से केंद्र थे। इसमें महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, अखाड़ाघाट स्थित जीडी मदर स्कूल, होली मिशन दीघरा, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल पताही व लाइसन इंटनेशनल स्कूल मिठनपुरा को भी परीक्षा केन्द्र के लिए चयन किया गया है।
बीआरएबीयू की ओर से इन नए केंद्रों की सूची ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को भेज दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा इस साल एलएनएमयू ही करा रहा है। बीआरएबीयू में बीएड के लिए करीब छह हजार सीट हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें