खाद्यान्न गबन में डीलर के खिलाफ केस दर्ज
मोतीपुर में खाद्यान्न गबन के मामले में डीलर लक्ष्मण पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में पता चला कि डीलर ने सरकारी राशि 8 लाख 78 हजार 960 रुपये का गबन किया है। एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री के...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। खाद्यान्न गबन के मामले में एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री के आदेश पर थाना क्षेत्र के चक चूहर (साढ़ा डांबर) निवासी डीलर लक्ष्मण पासवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। एमओ उमेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि एसडीओ पश्चिमी की ओर से ई-पॉश मशीन का सत्यापन करने पर इसमें गेहूं 85.57 क्विंटल और चावल 182.12 क्विंटल पाया गया। वहीं, डीलर के गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर उसमें गेहूं 3.20 क्विंटल और चावल 80.50 क्विंटल ही मिला। इस प्रकार पाया गया कि डीलर लक्ष्मण पासवान ने सरकारी राशि आठ लाख 78 हजार 9 सौ 60 रुपये का गबन कर लिया गया।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




