ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरऔराई के 240 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त, फर्जीवाड़े का आरोप

औराई के 240 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त, फर्जीवाड़े का आरोप

प्रखंड अंतर्गत वर्ष 2006 से 2015 के बीच नियुक्त 602 शिक्षकों में 362 का ही फोल्डर निगरानी के पास जमा हो सका है। शेष 240 को अप्राप्त बताया जा रहा है।...

औराई के 240 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त, फर्जीवाड़े का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 01 Jun 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

औराई। एसं

प्रखंड अंतर्गत वर्ष 2006 से 2015 के बीच नियुक्त 602 शिक्षकों में 362 का ही फोल्डर निगरानी के पास जमा हो सका है। शेष 240 को अप्राप्त बताया जा रहा है। इन 240 शिक्षकों में 217 ही अभी यहां कार्यरत है। बचे शिक्षकों में तीन सेवानिवृत्त हो चुके हैं, आठ का स्थानांतरण हो चुका है। एक का नियोजन कोर्ट ने रद्द कर दिया है। दो विचाराधिन हैं, दो ने त्यागपत्र दे दिया है, पांच अनुपस्थित हैं एवं तीन की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, यहां कार्यरत शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने अपना फोल्डर प्रखंड शिक्षा कार्यालय में जमा करा दिया था। इसके बावजूद उनके फोल्डर को अप्राप्त बताया जा रहा है। यह फर्जीवाड़े का संकेत है। वहीं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेमी सिन्हा ने बताया कि सभी शिक्षकों को सीआरसीसी के माध्यम से सूचना दी गई थी। बावजूद इसके समय पर फोल्डर जमा नहीं होना चिंता का विषय है। वहीं, औराई हिन्दी मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार शाही ने बताया कि बार-बार फोल्डर जमा कराया जाता है। शिक्षकों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें