ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफोर्स के पड़ाव व मतगणना स्थल पर भी फॉगिंग

फोर्स के पड़ाव व मतगणना स्थल पर भी फॉगिंग

शहर में चुनाव की व्यस्तता के बीच डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम का विशेष फॉगिंग अभियान जारी है। चुनाव कराने आए सुरक्षा बल के पड़ाव स्थल से लेकर मतगणना स्थल और आलाधिकारियों के निवास स्थल पर भी...

फोर्स के पड़ाव व मतगणना स्थल पर भी फॉगिंग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 04 Nov 2020 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में चुनाव की व्यस्तता के बीच डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम का विशेष फॉगिंग अभियान जारी है। चुनाव कराने आए सुरक्षा बल के पड़ाव स्थल से लेकर मतगणना स्थल और आलाधिकारियों के निवास स्थल पर भी फॉगिंग कराई जा रही है। बुधवार को वार्ड 13 व 14 में सघन फॉगिंग की गई। यह जानकारी बहलखाना प्रभारी रामलला शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वार्ड 17 व 21 में फॉगिंग होगी। सोमवार को वार्ड 19 व 20 से इस अभियान की शुरुआत हुई थी। मंगलवार को वार्ड 23 व 24 में फॉगिंग कराई गई थी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर निगम पर दबाव है। चुनाव अधिकारियों व सुरक्षा बल को बीमारी से बचाव के लिए विशेष तौर पर अभियान चल रहा है। वहीं अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि पूरे शहर में नियमित फॉगिंग के लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है। 10 नवंबर के बाद इसे शुरू किया जायेगा। अभी शहर में जहां-जहां डेंगू की शिकायत पार्षदों से मिली थी, फिलहाल वहां फॉगिंग कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें