प्रखंड के भटौना में लगातार कदाने नदी की बाढ़ का पानी बढ़ता ही जा रहा है। इससे यहां के लोग सड़क पर किसी तरह शरण ले रखे हैं। इस संबंध में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को देकर राहत मुहैया कराने की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि भटौना के वार्ड एक से तीन व आठ, 13, 15 के करीब डेढ़ हजार लोग बेघर हो गए हैं। सभी के घरों में इतना पानी है कि चूल्हा-चौका डूब चुका है। बच्चों व महिलाओं को परेशानी तो है ही मवेशी को भी चारा की समस्या है। इस संबंध में स्थानीय सीओ से शिकायत की गई पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।
अगली स्टोरी