ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरगायघाट के बाढ़ पीड़ितों का बवाल, एनएच पर दस किमी में जाम

गायघाट के बाढ़ पीड़ितों का बवाल, एनएच पर दस किमी में जाम

गायघाट के बाढ़ पीड़ितों का बवाल, एनएच पर दस किमी में जाम

गायघाट के बाढ़ पीड़ितों का बवाल, एनएच पर दस किमी में जाम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 06 Aug 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को जारंग चौक पर एनएच 57 को जाम कर बवाल काटा। बाढ़ राहत समेत अन्य सरकारी सुविधाओं की मांग को लेकर जारंग पूर्वी, पश्चिमी व महमदपुर सूरा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने जारंग हाईस्कूल चौक से लेकर जारंग डीह चौक तक ढाई घंटे तक जमकर हंगामा किया। बाढ़ से त्रस्त लोग सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रहे थे। जाम से सड़क पर लगभग दस किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। आक्रोशित लोगों ने कई वाहन चालकों से दुर्व्यवहार किया व गाड़ियों पर लाठी डंडे बरसाए। दर्जनों लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गायघाट की जनता से द्वेष भावना रखा जा रहा हैं। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार व मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के ने समझाकर लोगों को शांत कराया व जाम हटवाया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें