Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरFlood Inundates Villages in Hathodi Connectivity Disrupted in Bhadai and Surroundings

हथौड़ी : बाढ़ के पानी से घिरा भदई गांव

हथौड़ी क्षेत्र के भदई, झऊआं, और ताराजीवर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। भदई का सड़क संपर्क भंग हो गया है। पितौंझिया रेलवे फाटक के पास चार फीट से अधिक पानी बह रहा है, जबकि झऊआं पुल के पास तीन फीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 1 Oct 2024 03:33 PM
share Share

हथौड़ी। थाना क्षेत्र के भदई, झऊआं, ताराजीवर नरमा आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। भदई का जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। भदई गांव से पितौंझिया एनएच 77 को जोड़ने वाली सड़क पर पितौंझिया रेलवे फाटक के पास चार फीट से अधिक पानी का बहाव हो रहा है। झऊआं को भदई से जोड़ने वाली सड़क पर झऊआं पुल के पास तीन फीट से अधिक पानी बह रहा है। भदई चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है। इधर, ताराजीवर परमजीवर गांव में भी पानी तेजी से फैल रहा है। रेलवे के अंडर बाईपास में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित है। नरमा पूर्वी गांव में भगवती मंदिर के पास हथौड़ी छपरा सड़क पर पानी का दबाव बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें