ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबाढ़-सुखाड़ के बीच राहत देने वाला डीजल अनुदान गुम

बाढ़-सुखाड़ के बीच राहत देने वाला डीजल अनुदान गुम

खरीफ मौसम के तीन महीने बीतने को हैं, लेकिन किसानों को अभी तक डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली है। बाढ़-सूखे के बीच किसानों को राहत पहुंचाने वाला डीजल अनुदान गुम है। डीजल अनुदान के लिए किसान लगातार कृषि...

बाढ़-सुखाड़ के बीच राहत देने वाला डीजल अनुदान गुम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 23 Sep 2019 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

खरीफ मौसम के तीन महीने बीतने को हैं, लेकिन किसानों को अभी तक डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली है। बाढ़-सूखे के बीच किसानों को राहत पहुंचाने वाला डीजल अनुदान गुम है। डीजल अनुदान के लिए किसान लगातार कृषि विभाग के पार्टल पर आवेदन दे रहे हैं लेकिन एक सिंचाई का भी पैसा उनके खाते में नहीं आया है।

विभागीय आदेशों के मुताबिक आवेदन के 25 दिनों में राशि खाते में जानी है। जमीनी हकीकत उलट है। जिले के सैकड़ों किसान ऐसे हैं जिन्होंने डीजल अनुदान के लिए 60-70 दिन पहले आवेदन किया था। अब भी उन्हें राशि की टकटकी है। वे लगातार कृषि कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। वहां उन्हें बस यही बताया जा रहा कि विभाग आपके बैंक खाते में राशि भेज देगा।

50 हजार आवेदन, ढाई हजार के ही खाते में राशि : कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक मुजफ्फरपुर जिले में 50802 हजार किसानों ने खरीफ मौसम में डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है। जिसमें 2554 किसानों को उनके बैंक खातों में राशि भेजी गई है।

क्या कहते हैं किसान

कटरा के किसान अशोक कुमार शर्मा के अनुसार उनके आसपास किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं के बराबर आ रही है। कृषि कार्यालय में जानकारी करने पर कहा जा रहा है कि सत्यापन में देरी हो रही है जिसके कारण पैसा नहीं पहुंच रहा है। कांटी के किसान राहुल को भी अनुदान नहीं मिला।

जिले में 50 हजार से अधिक किसानों ने अबतक डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है। किसानों के खाते में राशि भेजी जा रही है। सर्वर में समस्या आने की वजह से राशि भेजने की रफ्तार धीमी है।

डॉ केके वर्मा,जिला कृषि अधिकारी

जिले में 50 हजार से अधिक किसानों ने अबतक डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है। किसानों के खाते में राशि भेजी जा रही है। सर्वर में समस्या आने की वजह से राशि भेजने की रफ्तार धीमी है।

- डॉ केके वर्मा, जिला कृषि अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें