ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनिर्धारित शुल्क 850 रुपये चालान कट रहा 550 का

निर्धारित शुल्क 850 रुपये चालान कट रहा 550 का

सर, मैट्रिक कंपार्टमेंटल का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए बोर्ड की ओर से शुल्क 850 रुपये निर्धारित है। लेकिन जब ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए चालान निकाला जा रहा है तो 550 रुपये ही कट रहे हैं। क्या करें।...

निर्धारित शुल्क 850 रुपये चालान कट रहा 550 का
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 19 Apr 2019 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सर, मैट्रिक कंपार्टमेंटल का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए बोर्ड की ओर से शुल्क 850 रुपये निर्धारित है। लेकिन जब ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए चालान निकाला जा रहा है तो 550 रुपये ही कट रहे हैं। क्या करें। परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानी को लेकरगुरुवार को विभिन्न हाईस्कूल के प्रभारियों ने डीईओ से गुहार लगाई। स्कूल प्रभारियों ने कहा कि जितने का चालान जमा हो रहा है, राशि उतनी ही जमा होगी। जबकि हमने बच्चों से बोर्ड से निर्धारित शुल्क लिया है। शेष राशि का हम क्या करें। डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में बोर्ड को सूचना दी गई है। उधर, मैट्रिक कंपार्टमेंटल का परीक्षा फॉर्म अब आगामी 21 अप्रैल तक भरा जा सकेगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इस निर्धारित तिथि में फॉर्म भरने से लेकर चालान जमा करने का काम स्कूल कर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें