ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरवीडियो, बूढ़ी गंडक में स्टंट करते पांच डूबे, तीन को बचाया

वीडियो, बूढ़ी गंडक में स्टंट करते पांच डूबे, तीन को बचाया

बूढ़ी गंडक में स्नान करने गये बच्चों को स्टंटबाजी महंगी पड़ी। मिठनपुरा थाना के माली घाट के पांच बच्चे लकड़ीढाही घाट पर स्नान के दौरान कलाबाजियां दिखाते हुए डूब गये। इनमें दो की मौत हो गई। वहीं...

बूढ़ी गंडक में स्नान करने गये बच्चों को स्टंटबाजी महंगी पड़ी। मिठनपुरा थाना के माली घाट के पांच बच्चे लकड़ीढाही घाट पर स्नान के दौरान कलाबाजियां दिखाते हुए डूब गये। इनमें दो की मौत हो गई। वहीं तीन को...
1/ 2बूढ़ी गंडक में स्नान करने गये बच्चों को स्टंटबाजी महंगी पड़ी। मिठनपुरा थाना के माली घाट के पांच बच्चे लकड़ीढाही घाट पर स्नान के दौरान कलाबाजियां दिखाते हुए डूब गये। इनमें दो की मौत हो गई। वहीं तीन को...
बूढ़ी गंडक में स्नान करने गये बच्चों को स्टंटबाजी महंगी पड़ी। मिठनपुरा थाना के माली घाट के पांच बच्चे लकड़ीढाही घाट पर स्नान के दौरान कलाबाजियां दिखाते हुए डूब गये। इनमें दो की मौत हो गई। वहीं तीन को...
2/ 2बूढ़ी गंडक में स्नान करने गये बच्चों को स्टंटबाजी महंगी पड़ी। मिठनपुरा थाना के माली घाट के पांच बच्चे लकड़ीढाही घाट पर स्नान के दौरान कलाबाजियां दिखाते हुए डूब गये। इनमें दो की मौत हो गई। वहीं तीन को...
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुरFri, 28 Jun 2019 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बूढ़ी गंडक में स्नान करने गये बच्चों को स्टंटबाजी महंगी पड़ी। मिठनपुरा थाना के माली घाट के पांच बच्चे लकड़ीढाही घाट पर स्नान के दौरान कलाबाजियां दिखाते हुए डूब गये। इनमें दो की मौत हो गई। वहीं तीन को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम से घाट पर छह घंटे तक अफरातफरी मची रही। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोंरों को लगाया जाने के बावजदू शाम तक दोनों बच्चों का शव नहीं बरामद किया जा सका।

नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि दोपहर में मालीघाट मोहल्ले के कई बच्चे बूढ़ी गंडक के लकड़ीढ़ाही घाट पर नहा रहे थे। इस क्रम में पांच बच्चे नदी में डूबने लगे। वहां पहले से नहा रहे लकड़ीढ़ाही के मोहन पटेल के पुत्र प्रेम कुमार और घनश्याम राय के पुत्र छोटू कुमार ने पांचों को नदी से निकालने का प्रयास किया। लेकिन, अभिषेक कुमार समेत तीन को ही निकाल सका।

इसबीच मालीघाट के रघुनाथ साह का पुत्र अविनाश जायसवाल और पिंकू महतो का पुत्र यश कुमार डूब गया। इसकी सूचना इन बच्चों के साथ नहाने गए बच्चों ने परिजनों को दी। स्थानीय बच्चों ने बताया कि वे सभी नहाने के दौरान स्टंट कर रहे थे। घाट से कलाबाजी दिखाते हुए नदी में कूद रहे थे। इसी क्रम में हादसा हुआ।

बच्चों को बचाने वाले होंगे पुरस्कृत : तीन बच्चों की जान बचाने वाले दो युवकों को पुलिस पुरस्कृत करेगी। थानेदार ने बताया कि तीन बच्चों को बचाने वाले बच्चे प्रेम कुमार और छोटू कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए वे अपने वरीय अधिकारी को अनुशंसा करेंगे।

बिना खाना खाये घर से निकला था अविनाश

अविनाश के पिता रघुनाथ साह ने बताया कि वह सुबह करीब 11 बजे काम से लौटकर घर खाना खाने आये थे। उस वक्त बेटा घर से अकेले निकल रहा था। पूछने पर बताया कि वह अपने एक दोस्त के घर जा रहा है। लौटने पर खाना खाएगा। इसके बाद वह घर से निकल गया। वह किस दोस्त के घर गया और किसके साथ लकड़ीढ़ाही घाट गया, उनलोगों को जानकारी नहीं है। मोहल्ले के ही एक बच्चे ने अविनाश के डूबने की सूचना दी। वह भी ट्रेस लेस हो गया है।

दोपहर से शाम तक खोजबीन

घटना की सूचना पर पहुंची नगर और सिकंदरपुर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने दोपहर एक बजे से लेकर शाम सात बजे तक बूढ़ी गंडक में खोजबीन की। टीम को अबतक बच्चों का शव नहीं मिल सका है। इससे परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें