ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरब्रेकडाउन के कारण पांच घंटे गुल रही बिजली ब्रेक डाउन के कारण पांच घंटें अधिक बिजली गुल

ब्रेकडाउन के कारण पांच घंटे गुल रही बिजली ब्रेक डाउन के कारण पांच घंटें अधिक बिजली गुल

ब्रेकडाउन के कारण दो पावर सब स्टेशनों के आधा दर्जन से अधिक फीडरों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह आठ बजे गुल हुई बिजली दोपहर 12 बजे के करीब कुछ इलाकों में लौटी। ब्रेक डाउन के कारण पांच...

ब्रेकडाउन के कारण पांच घंटे गुल रही बिजली
ब्रेक डाउन के कारण पांच घंटें अधिक बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 13 Aug 2020 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रेकडाउन के कारण दो पावर सब स्टेशनों के आधा दर्जन से अधिक फीडरों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह आठ बजे गुल हुई बिजली दोपहर 12 बजे के करीब कुछ इलाकों में लौटी। अन्य इलाकों में दोपहर एक बजे आपूर्ति हुई तो एक से डेढ़ घंटे तक ट्रिप करती रही। कोल्हुआ में 33केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया। डिश इन्सुलेटर पंचर होने के कारण एमआईटी पीएसएस व सिकंदरपुर पीएसएस को आपूर्ति बंद हो गई। इस कारण ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर, बैरिया, एमआईटी इलाका व सिकंदरपुर सहित कई अन्य इलाकों में बत्ती गुल हो गई। सिकंदरपुर निवासी अजीत कुमार ने बताया कि सुबह में गुल हुई बिजली एक बजे के आसपास लौटी, लेकिन तीन बजे तक ट्रिप करती रही। इसके बाद ठीक रही। सुबह में बिजली गुल होने के कारण पानी के लिए सबसे अधिक परेशानी रही। मोटर नहीं चलने के कारण पानी का जार खरीदना पड़ा। हालांकि, खराबी आने के कुछ देर बाद ही ठीक करने का काम शुरू हो गया। कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि ब्रेकडाउन के कारण बिजली कटी थी। दोपहर 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने लगी। इधर, दो दिन बाद एसकेएमसीएच ग्रिड से चंदवारा को बिजली दी जाने लगी। पोल गिरने के कारण एमआईटी पावर स्टेशन से बिजली दी जा रही थी। वहीं मुशहरी में बिजली समस्या बनी हुई है। उधर, साहेबगंज में भी कई इलाकों में बिजली संकट रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें