ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकरजा में सीएसपी संचालक पर गोलीबारी में पांच गिरफ्तार

करजा में सीएसपी संचालक पर गोलीबारी में पांच गिरफ्तार

करजा थाने के नरहरसराय पुल के समीप लूट की नीयत से सीएसपी संचालक मुकेश कुमार पर हुई फायरिंग में पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया...

करजा में सीएसपी संचालक पर गोलीबारी में पांच गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 27 Nov 2019 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

करजा थाने के नरहरसराय पुल के समीप लूट की नीयत से सीएसपी संचालक मुकेश कुमार पर हुई फायरिंग में पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बरुराज थाने के मणिकपुर का उज्जवल कुमार, अहियापुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर का रूपेश कुमार, सरैया के ऐमा का सौरभ ठाकुर, करजा के पकड़ी पकोही का अमर सक्सेना व उसका भाई कमल कुमार शामिल है। दोनों भाई लाइनर थे।

बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि उज्जवल फिलहाल सदर थाना के सुभाषनगर में रहता है। उसके पास से लोडेट पिस्टल, मोबाइल, कमल के पास से कट्टा, गोली, मोबाइल व बाइक के अलावा रुपेश के पास से चाकू बरामद किया गया है। सीएसपी संचालक मुकेश कुमार के बयान पर आरोपितों के विरुद्ध करजा थाने में केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को अपराधियों ने 81 हजार रुपये लूट की नीयत से संचालक पर फायरिंग की थी। गिरफ्तार अपराधियों ने अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें