ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसाढ़े पांच हजार नियोजित शिक्षकों को पुरानी पद्धति से ही होगा अभी भुगतान

साढ़े पांच हजार नियोजित शिक्षकों को पुरानी पद्धति से ही होगा अभी भुगतान

जिले के साढ़े पांच हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान अभी पुरानी पद्धति से ही होगा। हिन्दुस्तान में बुधवार को खबर छपने के बाद कोषागार में लटका भुगतान का मामला सुलझाया...

साढ़े पांच हजार नियोजित शिक्षकों को पुरानी पद्धति से ही होगा अभी भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 10 Jun 2020 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के साढ़े पांच हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान अभी पुरानी पद्धति से ही होगा। हिन्दुस्तान में बुधवार को खबर छपने के बाद कोषागार में लटका भुगतान का मामला सुलझाया गया। इन शिक्षकों को 30 जून के बाद सीएफएमएस प्रणाली से भुगतान किया जाएगा। राज्य मद से वेतन से पाने वाले साढ़े पांच हजार नियोजित शिक्षकों का पिछले चार महीने से वेतन लटका हुआ है। कोषागार से दो बार नई पद्धति से भुगतान का हवाला देते हुए बिल वापस कर दिया गया। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नखन लाल निषाद समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि लगातार शिक्षकों को चक्कर कटवाया जा रहा था। जिला कोषागार पदाधिकारी ने वेतन निकासी पर रोक लगा दी थी। खबर छपने के बाद डीईओ के साथ शिक्षक संघ फिर बुधवार को कोषागार अधिकारी से मिले। मशक्कत के बाद वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। अब बिहार सरकार मद के 5500 शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा। स्थापना के संभाग प्रभारी ने फिर से विपत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार तक खाते में चली जाएगी राशि:परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कहा कि शनिवार तक सभी शिक्षकों के खाते में उनकी राशि चली जाएगी। डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने कहा कि कोषागार अधिकारी ने 30 जून के बाद पुरानी पद्धति से वेतन भुगतान नहीं करने की बात कही है। नई पद्धति को लेकर सभी शिक्षकों के डाटा अपलोड की तैयारी शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें