ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरस्नातक नामांकन के लिए 20 को पहली मेरिट लिस्ट

स्नातक नामांकन के लिए 20 को पहली मेरिट लिस्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक एडमिशन के लिए 20 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है। मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विवि बढ़े हुए सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट...

स्नातक नामांकन के लिए 20 को पहली मेरिट लिस्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 15 Oct 2020 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक एडमिशन के लिए 20 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है। मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विवि बढ़े हुए सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर रहा है। उच्च शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालय की ओर से भेजे प्रस्ताव पर दो दिन में हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। विभाग की मुहर लगते विवि मेरिट लिस्ट जारी कर देगा। विवि एक लाख 52 हजार सीटों के लिए पहली लिस्ट जारी करेगा। विवि प्रशासन का कहना है कि विभाग की ओर से इसपर मंजूरी नहीं मिलती है तो पुराने सीटों पर भी मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है। हर कॉलेज का अलग-अलग कटऑफ होगा। गुरुवार को स्नातक में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। एक लाख 49 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। कई विषयों में सीट के कई गुना अधिक आवेदन आए हैं। सबसे अधिक कटऑफ इतिहास, कॉमर्स, भूगोल, जूलॉजी, मनोवज्ञिान विषयों का होगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ी सीटों पर मंजूरी नहीं मिलती है तो पहले से तय सीटों पर एडमिशन के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि इस बार 74 कॉलेजों में एडमिशन के लिए विवि की ओर से आवेदन कराया गया है। ये कॉलेज मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली में हैं। इसमें 17 नये कॉलेज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें