पारू में पहली बार होगा दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम
पारू में पहली बार दशहरे पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 30 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम लालूछपरा बाजार के पास नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित किया जा...

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू में पहली बार दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम किया जा रहा है। इसको लेकर आसपास के लोग काफी उत्सुक हैं। दूसरी ओर 30 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है। जानकारी हो प्रखंड के लालूछपरा बाजार के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से यह कार्यक्रम लालूछपरा बाजार के पास किया जा रहा है। पूजा समिति के व्यवस्थापक विजय कुमार ने बताया कि दशहरे के दिन शाम पांच बजे रावण दहण कार्यक्रम शुरू होगा। क्षेत्र के लोगों ने बताया यह कार्यक्रम मुजफ्फपुर शहर या दूसरे इलाके में होता था, लेकिन इस बार यह रावण दहन कार्यक्रम होने से अलग उत्साह है।
व्यवस्थापक ने यह भी बताया कि राजद के नेता शंकर प्रसाद यादव धनुष-बाण चलाकर पुतला दहन की रस्म निभाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




