ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजीतू हत्याकांड में दो पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

जीतू हत्याकांड में दो पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

घुसुकपुर गांव में खैनी नहीं लाने पर 14 वर्षीय जीतू की हत्या में शुक्रवार को तुर्की ओपी में एफआईआर दर्ज कर ली गई। मृतक के पिता भून्नी मंडल के बयान पर गांव के स्व. शत्रुघ्न मंडल के पुत्र नन्हकी मंडल...

जीतू हत्याकांड में दो पर एफआईआर, एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 01 Dec 2017 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

घुसुकपुर गांव में खैनी नहीं लाने पर 14 वर्षीय जीतू की हत्या में शुक्रवार को तुर्की ओपी में एफआईआर दर्ज कर ली गई। मृतक के पिता भून्नी मंडल के बयान पर गांव के स्व. शत्रुघ्न मंडल के पुत्र नन्हकी मंडल व छट्ठू मंडल को नामजद किया गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित के बड़े भाई छट्ठू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर हरेराम पासवान ने बताया कि पूछताछ के बाद छट्ठू मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य आरोपित नन्हकी मंडल की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शव से लिपटकर मां व नाते-रिश्तेदार विलाप करते रहे। मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयीं। बाद में गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पिता ने मुखाग्नि दी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। बता दें कि गुरुवार को भुन्नी मंडल के पुत्र जीतू की ट्रैक्टर चालक नन्हकी मंडल ने खैनी नहीं लाने पर बल्ले से पीटकर हत्या कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें