ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफायर प्रूफ बने पंडाल, हो तीन प्रवेश व निकास द्वार

फायर प्रूफ बने पंडाल, हो तीन प्रवेश व निकास द्वार

दुर्गा पूजा-पंडालों में आग से सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (निरीक्षक) सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है। पूजा समितियों को अग्निशमन विभाग...

फायर प्रूफ बने पंडाल, हो तीन प्रवेश व निकास द्वार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 22 Sep 2017 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गा पूजा-पंडालों में आग से सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (निरीक्षक) सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है। पूजा समितियों को अग्निशमन विभाग के मानक के अनुरूप पंडाल निर्माण कराने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला अग्निशमन अधिकारी से अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समितियों से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को निर्देशित किया है। जानकारी हो कि जिले में करीब 500 से अधिक पूजा पंडाल हैं। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दुर्गा पूजा-पंडाल निर्माताओं के लिए मुख्यालय ने 34 बिंदुओं की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत पूजा-पंडालों को अग्निरोधी सॉल्यूशन युक्त कपड़े से तैयार करना है। ताकि आपदा के समय इसमें धीमी गति से आग पकड़े। पंडालों में कम से कम तीन प्रवेश व निकास द्वार हो। इसमें एक सामने और दो पीछे से होना जरूरी है। इसके अलावा विभाग ने पंडालों में हैलोजन बल्ब के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि विभाग पूजा के दौरान पंडालों की औचक निरीक्षण कर सकता है। विभाग के मानक के अनुरूप पंडाल नहीं होने पर पंडाल निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें