ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरदोपहर तक आसमान से बरसी आग, बूंदाबांदी से शाम सुहाना

दोपहर तक आसमान से बरसी आग, बूंदाबांदी से शाम सुहाना

मौसम की बेरुखी से बढ़ी भीषण गर्मी के बीच आसमान से ‘आग बरसने का सिलसिला सोमवार की दोपहर तक जारी रहा। साढ़े 38 डिग्री तापमान के बीच सुबह 85 व दोपहर में 55 फीसदी हवा की नमी ने वातवरण में खूब उमस पैदा...

दोपहर तक आसमान से बरसी आग, बूंदाबांदी से शाम सुहाना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 12 Jun 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मौसम की बेरुखी से बढ़ी भीषण गर्मी के बीच आसमान से ‘आग बरसने का सिलसिला सोमवार की दोपहर तक जारी रहा। साढ़े 38 डिग्री तापमान के बीच सुबह 85 व दोपहर में 55 फीसदी हवा की नमी ने वातवरण में खूब उमस पैदा की। हालांकि दोपहर ढ़ाई बजे के बाद आकाश में बादल छाने व जिले के पश्चिमी हिस्से में हुई हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दरभंगा के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाके के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है। प्री मॉनसून बारिश का पूर्वानुमान 13 जून तक व्यक्त किया गया है। सोमवार दोपहर तक अधिकतम तापमान साढ़े 38 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमाना साढ़े 27 डिग्री रहा। चिलचिलाती धूप के बीच हवा में नमी की भारी मात्रा के कारण उमस से लोग बेहाल रहे। हालांकि दोपहर ढाई बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आकाश में बादल छाने के साथ तेज हवा चलने लगी। आकाश के बादल से ढकने व तेज हवा के कारण लोगों को राहत महसूस हुई। इस दौरान जिले के पश्चिमी इलाके साहेाबगंज सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम वैज्ञानिक केन्द्र के नोडल अधिकारी ए सत्तार ने बताया हे कि सोमवार की रात से 13 जून तक मुजफ्फरपुर व दरभंगा के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से में प्री मॉनसून बारिश की संभावनाना है। बारिश के दौरान तेज हवा के साथ बिजली भी कड़केगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें