ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबंदरा में सात घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

बंदरा में सात घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

बंदरा, एक संवाददाता। हत्था ओपी क्षेत्र की मुन्नी बैंगरी पंचायत के केवटसा गांव के वार्ड सात में मंगलवार को अगलगी में सात घर जलकर राख हो गए।

बंदरा में सात घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 21 Nov 2023 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदरा, एक संवाददाता। हत्था ओपी क्षेत्र की मुन्नी बैंगरी पंचायत के केवटसा गांव के वार्ड सात में मंगलवार को अगलगी में सात घर जलकर राख हो गए। इस घटना में घरों में रखा लाखों का सामान भी जल गया। इसकी सूचना पर जिला पार्षद फनिश कुमार चुन्नू मौके पर पहुंचे और अग्निशमन व पुलिस को इसकी जानकारी दी।

हालांकि, दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। हत्था ओपी पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। घटना में सुरेंद्र राय, इंदल राय, अजय राय, कौशल राय, कन्हाई राय, बच्चा राय, नंटून राय के घर जल गए। इसमें नकद, कपड़ा, अनाज, बर्तन समेत लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है। मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना हत्था ओपी और अंचलाधिकारी को दी गई है। उन्होंने जल्द हर संभव सहायता दिलाने की आश्वासन दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें