ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशौचालय निर्माण नहीं कराने पर होगी एफआईआर

शौचालय निर्माण नहीं कराने पर होगी एफआईआर

स्वच्छ भारत अभियान के तहत राशि लेने के बाद भी घरों में शौचालय निर्माण कार्य नहीं करवाने वाले लोगों की अब खैर नहीं। बुधवार को नपं ईओ संतोष कुमार ने मोतीपुर थाने में 150 वैसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करने...

शौचालय निर्माण नहीं कराने पर होगी एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 26 Jun 2019 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान के तहत राशि लेने के बाद भी घरों में शौचालय निर्माण कार्य नहीं करवाने वाले लोगों की अब खैर नहीं। बुधवार को नपं ईओ संतोष कुमार ने मोतीपुर थाने में 150 वैसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करने के लिए लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2018-19 में शौचालय निर्माण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 75 प्रतिशत राशि का उठाव करने के बाद बार-बार चेतावनी के बावजूद सरकारी राशि गबन करने की नीयत से शौचालय निर्माण नहीं कराया गया।  थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ईओ संतोष कुमार के आवेदन के आलोक में जांचोपरांत एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें