ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसरैया में कालाबाजारी करने वाले दो डीलरों पर एफआईआर

सरैया में कालाबाजारी करने वाले दो डीलरों पर एफआईआर

प्रखंड की रामकृष्ण दुबियाही पंचायत की दो दुकानों में सोमवार को एमओ राजकुमार साह ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों में बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी को देखते हुए एमओ ने दोनों दुकानदार राकेश...

सरैया में कालाबाजारी करने वाले दो डीलरों पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 31 Mar 2020 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की रामकृष्ण दुबियाही पंचायत की दो दुकानों में सोमवार को एमओ राजकुमार साह ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों में बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी को देखते हुए एमओ ने दोनों दुकानदार राकेश कुमार व कृष्ण कुमार सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के लिए सरैया थाना में आवेदन दिया। ​

एमओ ने बताया कि इन दुकानदारों पर राशन वितरण नहीं करने और राशन का गबन करने का लगातार आरोप लग रहा था। इसके आलोक में की गई जांच में दोनों दुकानों में गड़बड़ी मिली। दोनों दुकानदार पॉस मशीन का यूज नहीं कर रहे थे, उपभोक्ताओं को राशन नहीं बांटा गया था और गोदाम में जितना राशन उपलब्ध होना चाहिए था उतना राशन भी नहीं था। इसको देखते हुए एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। उधर लगातार दूसरे दिन एमओ द्वारा की गई छापेमारी एवं दुकानदारों पर करायी जा रही एफआईआर से प्रखंड के डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार हो रही कार्रवाई से डीलरों की बेचैनी बढ़ गई हुई है और सभी आनन फानन में राशन का वितरण शुरू कर दिए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें