ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरक्वारंटाइन सेंटर पर अनशन को फेसबुक लाइव करने पर एफआईआर

क्वारंटाइन सेंटर पर अनशन को फेसबुक लाइव करने पर एफआईआर

कांटी। कांटी हाईस्कूल क्वारंटाईन सेंटर से प्रवासियों के अनशन कार्यक्रम को फेसबुक लाइव करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सेंटर प्रभारी हिमांशु राज के बयान पर कांटी थाना में कांटी विकास संघर्ष...

क्वारंटाइन सेंटर पर अनशन को फेसबुक लाइव करने पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 27 May 2020 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कांटी हाईस्कूल क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासियों के अनशन कार्यक्रम को फेसबुक लाइव करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सेंटर प्रभारी हिमांशु राज के बयान पर कांटी थाना में कांटी विकास संघर्ष समिति के संयोजक अनयराज समेत चार साथियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है। इसमें सरकारी काम में बाधा व लोगों को भड़काने व क्वारंटाइन सेंटर की गतिविधियों को वायरल करने का आरोप लगाया गया है। डीएम ने मंगलवार को इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। बीडीओ उमा भारती व थानाध्यक्ष ने कुन्दन कुमार ने एफआईआर की पुष्टि की है। विदित हो कि क्वारंटाईन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने अनशन किया था। मामला सोशल मीडिया पर लाइव आने के बाद डीएम ने पश्चिमी एसडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया था। ईधर, अनयराज का कहना था कि वे प्रवासियों के अनशन करने व उनके आग्रह पर वे गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें