कुढ़नी। ए.सं.
प्रखंड के 14 ईंट भट्ठों के मालिकों के खिलाफ मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी अखलाक हुसैन ने कुढ़नी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि ईंट भट्ठा के मालिकों ने अपनी जमीन में खुदाई की थी, परंतु विभाग को पूर्व सूचना नहीं दी थी। थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में संचालित ईंट भट्ठा के मालिक के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।