ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबिजली कर्मियों से मारपीट व धमकी देने पर एफआईआर

बिजली कर्मियों से मारपीट व धमकी देने पर एफआईआर

पावर सब स्टेशन पर गोरौल के एक फ्लावर मिल मालिक पर तैनात कर्मियों के साथ हाथापाई-मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर विभाग के कनीय अभियंता ने एफआईआर दर्ज कराई...

बिजली कर्मियों से मारपीट व धमकी देने पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 17 Mar 2018 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पावर सब स्टेशन पर गोरौल के एक फ्लावर मिल मालिक पर तैनात कर्मियों के साथ हाथापाई-मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर विभाग के कनीय अभियंता ने एफआईआर दर्ज कराई है। गुरुवार को गोरौल गांव के पारसनाथ सिंह ने पावर सब स्टेशन में आकर हंगामा किया। इसका विरोध करने पर विद्युतकर्मी वीरेंद्र नाथ ठाकुर के साथ हाथापाई व मारपीट की। बीच बचाव करने पहुंचे कनीय अभियंता मनीष कुमार के साथ बदसलूकी की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। कनीय अभियंता ने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोप में पारसनाथ सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसकी पुष्टि अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने की है। वहीं, मिल मालिक पारसनाथ सिंह ने थाने में एक आवेदन देकर बिजली विभाग के कर्मियों पर दुर्व्यवहार, धक्का देकर कार्यालय से बाहर करने व 5500 रुपये पॉकेट से निकालने का आरोप लगाया। इस मामले में आवेदन मिलने की पुष्टि की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें