ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपुलिस पर हमले में 276 के खिलाफ एफआईआर

पुलिस पर हमले में 276 के खिलाफ एफआईआर

मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता में पुलिस टीम पर हमले को लेकर मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थानेदार मिहिर कुमार ने 26 नामजद सहित 276 (शराब माफिया व उनके समर्थक) उपद्रवियों को आरोपित किया है।...

पुलिस पर हमले में 276 के खिलाफ एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 26 Dec 2017 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता में पुलिस टीम पर हमले को लेकर मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थानेदार मिहिर कुमार ने 26 नामजद सहित 276 (शराब माफिया व उनके समर्थक) उपद्रवियों को आरोपित किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तारी के लिए प्रभारी एसएसपी की ओर से गठित विशेष टीम ने मनियारी और कुढ़नी इलाके में छापेमारी की। इस घटना के बाद भय से कई परिवार गांव छोड़कर फरार हैं।

थानेदार ने बताया कि सुनियोजित ढंग से गांव में अफवाह फैलाकर पुलिस पर हमला कराया गया जबकि एक घंटे पूर्व उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर लौटी थी। जिस वक्त पुलिस टीम पर हमला किया था, उस वक्त उन्हें उपद्रवियों ने एक घर के समीप बंधक बना लिया था। इधर, क्षेत्र में शराब माफियाओं को भी चिह्नित करने में टीम जुटी हैं। साथ ही मोबाइल लोकेशन की भी छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल सैप जवान व जमादार का इलाज हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें