ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअखाड़ाघाट झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग

अखाड़ाघाट झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग

अफरातफरी फायर ब्रिगेड की चार दमकल पहुंची आग बुझाने डेढ़ घंटे मशक्क्त के बाद...

अखाड़ाघाट झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 13 Dec 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवददाता

अखाड़ाघाट रोड स्थित संतोष कुमार के झाड़ू गोदाम में सोमवार की रात आग लग गयी। गोदाम से आग की तेज लपटें उठती देख आसपास के दुकानदार दौड़कर पहुंचे। बालू-पानी झोंक आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पूरी तरह से दुकान में फैल गयी। गोदाम से चंद कदम पर स्थित पेट्रोल पंप समेत एक दर्जन दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गयी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की चार दमकल ने डेढ़ घंटे मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकानदार संतोष कुमार ने गोदाम में बारात के गुजरने के दौरान हुई अतिशबाजी से आग लगने की बात कही है। इस घटना में ढाई से तीन लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बालूघाट के ब्रह्मस्थान के रहनेवाले संतोष कुमार ने बताया कि अखाड़ाघाट रोड में 25 साल से उनकी दुकान है। अब उसे झाड़ू गोदाम बना लिया है। सोमवार की रात सवा नौ बजे सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गयी है। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना देते हुए अपने गोदाम पर पहुंचे, तबतक सबकुछ जल चुका था। फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें