सरैया प्रखंड के मोती चौक पर रविवार को जिला खाद, बीज व कीटनाशक व्यवसायी संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें उपस्थित सरैया प्रखंड के सभी खाद बीज व्यवसायियों ने निर्णय लिया कि खुदरा विक्रेताओं को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया गया तो मजबूरन सभी दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। दुकानदारों ने मांग पूरी होने तक उर्वरक का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि विभागीय अधिकारी खुदरा विक्रेताओं का शोषण और दोहन करना बंद करें, अन्यथा बाध्य होकर सभी दुकानदार प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। मौके पर उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशु नारायण, राजेश मिश्रा, रंजीत सिंह, टुनटुन सिंह आदि विक्रेताओं ने कहा कि संघ एवं सभी दुकानदारों का जो निर्णय होगा उसके साथ हम सभी विक्रेता कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
अगली स्टोरी