ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसंपर्क पथ के लिए अनशन जारी, वार्ता आज

संपर्क पथ के लिए अनशन जारी, वार्ता आज

संपर्क सड़क बनवाने को लेकर विश्वनाथपुर के ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय पर चल रहा आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर अनशनकारी व ग्रामीण लगातार डटे हुए हैं। अनशनकारियों की हालत लगातार...

संपर्क पथ के लिए अनशन जारी, वार्ता आज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 17 Jun 2018 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

संपर्क सड़क बनवाने को लेकर विश्वनाथपुर के ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय पर चल रहा आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर अनशनकारी व ग्रामीण लगातार डटे हुए हैं। अनशनकारियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। एक अनशनकारी संजय पांडेय की तबीयत बिगड़ने के बाद पीएचसी में उनका इलाज कराया गया। इलाज के बाद वे पुनः अनशन स्थल पर लौट गए। अनशनकारियों का साथ दे रहे युवा संघर्ष शक्ति के संयोजक अनयराज ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सोमवार को एसडीओ पश्चिमी जे. प्रियदर्शिनी के साथ वार्ता होगी। इस दौरान संपर्क पथ के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए आवश्यक कागजातों के साथ सीओ को भी बुलाया गया है। विश्वनाथपुर में संपर्क पथ बाधित होने के कारण दो पक्षों में तनाव भी है। सीओ दिलीप कुमार ने गांव में स्थिति का जायजा भी लिया। अनशन में पिनाकी झा, दिलजीत गुप्ता, राकेश शाही, रूपेश पांडेय, अजय कुमार, आलोक कुशवाहा व राजीव कुमार भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें