भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड मुख्यालय पर भूमि बचाव किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का जत्था शिव मंदिर से निकलकर पारू चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा।...
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर भूमि बचाव किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इससे पहले किसानों का जत्था शिव मंदिर परिसर पहुंचा। गगनभेदी नारे लगाते हुए किसानों का जत्था पारू चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना दिया, जिसका नेतृत्व विश्वनाथ प्रसाद साह ने किया। संचालन कॉमरेड बच्चाबाबू कुमार ने किया। इस मौके पर अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के नेता उदय चौधरी, अजीमुल्ला अंसारी, अधिवक्ता अरविंद कुमार, छात्र नौजवान नेता अनुकूल कुमार, अनिसुर्ररहमान, मो. मंजूर आलम, पाचू राय, मो. नईम आदि मौजूद रहे। धरना के बाद पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सीओ को ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।