ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसशर्त यूरिया बिक्री की बात सुन भड़के किसान

सशर्त यूरिया बिक्री की बात सुन भड़के किसान

बोचहां विस्कोमान भवन पर यूरिया खरीदने गए किसानों को बुधवार को गोदाम प्रबंधक द्वारा जिंक, बोरन, सगरिका, पोटास, सरसों तेल इत्यादि खरीदने पर ही यूरिया देने की बात कही। इस पर किसान भड़क गए। किसानों का...

सशर्त यूरिया बिक्री की बात सुन भड़के किसान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 15 Jul 2020 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बोचहां विस्कोमान भवन पर यूरिया खरीदने गए किसानों को बुधवार को गोदाम प्रबंधक द्वारा जिंक, बोरन, सगरिका, पोटास, सरसों तेल इत्यादि खरीदने पर ही यूरिया देने की बात कही। इस पर किसान भड़क गए। किसानों का कहना था कि वह अभावग्रस्त है किसी तरह यूरिया के लिए पैसा इकट्ठा कर पा रहे है। यूरिया खरीदने पहुंचे किसान नेता नीरज नयन ने जब यह सुना तो ऐसा आशय पत्र दिखाने को कहा। प्रबंधक के पत्र नहीं दिखाने पर वे भड़क गए। उन्होंने जेडीए रामप्रकाश सहनी को इसकी जानकारी फोन पर दी। इसके बाद उन्होंने ने गोदाम प्रबंधक को हिदायत देते हुए बिना शर्त के किसानों को यूरिया देने की बात कही। वहीं गोदाम प्रबंधक मनमोहन ने बताया की फर्टिलाइजर व अन्य अधिकारियों का आदेश है कि किसानों को सब कुछ मिला कर सामान दिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें