घर पर गिरा सूखा पीपल का पेड़, हादसा टला
पीयर थाना क्षेत्र की रामपुरदयाल पंचायत में बबीता देवी के घर पर सूखा पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे घर के सामान को नुकसान हुआ। बबीता ने बताया कि पति का निधन हो चुका है। मुखिया ब्रजेश कुमार और सीओ अंकुर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 30 Dec 2024 09:23 PM
बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र की रामपुरदयाल पंचायत की वार्ड 12 निवासी बबीता देवी के घर पर सूखा हुआ पीपल का पेड़ गिर गया, जिसमें घर के अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। बबीता देवी ने बताया कि पति नवल चौधरी का देहांत हो चुका है। इधर, मुखिया ब्रजेश कुमार उर्फ मोना ने बताया कि घटनास्थल पर गए थे। पीपल का पेड़ काफी दिनों से सूखा हुआ था। पीड़ित परिवार को जो भी संभव होगा मदद की जाएगी। वहीं, सीओ अंकुर राय ने बताया कि शीघ्र सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।