Fake Liquor Factory Busted in Muzaffarpur 5 Arrested उत्तर प्रदेश में बिक्री के नाम पर सरैया में बन रही नकली शराब, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFake Liquor Factory Busted in Muzaffarpur 5 Arrested

उत्तर प्रदेश में बिक्री के नाम पर सरैया में बन रही नकली शराब

मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मद्य निषेध विभाग ने 32 लीटर स्प्रिट, पंचिंग मशीन, और महंगे ब्रांड की शराब के रैपर सहित कई सामान जब्त किए। इस कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 31 Aug 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश में बिक्री के नाम पर सरैया में बन रही नकली शराब

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सरैया इलाके में उत्तर प्रदेश में बिक्री के नाम पर नकली शराब बन रही थी। मद्य निषेध विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नकली फैक्ट्री से एक पंचिंग मशीन, सेल इन उत्तरप्रदेश लिखे हुए महंगे ब्रांड की शराब के रैपर, खाली प्लास्टिक की बोतलें, ढक्कन और 32 लीटर स्प्रिट को टीम ने जब्त किया है। इस दौरान तीन शराब धंधेबाज धीरज कुमार, गोलु कुमार उर्फ कल्लू और छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अन्य धंधेबाज गिरफ्तार किए गए हैं।

उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि सरैया थाना के चकमधुआ गांव निवासी गोलू कुमार अपने घर में नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चला रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोलू के घर पर छापेमारी की गई। वहां से नकली शराब बनाने की सामग्रियां जब्त की गई। इस फैक्ट्री से शराब खरीदने आए धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। धीरज की निशानदेही पर फैक्ट्री संचालक गोलू और छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों से दो अन्य धंधेबाज की गिरफ्तारी हुई है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।