ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआस्था या अंधविश्वास: कहिया ले लेबू तू विदाई हे कोरोना माई

आस्था या अंधविश्वास: कहिया ले लेबू तू विदाई हे कोरोना माई

कहिया ले लेबू तू विदाई हे करोना माई इस गीत का बोल आज कल गांव गंवई की महिलाओं के बीच काफी प्रचलित हो गया...

आस्था या अंधविश्वास: कहिया ले लेबू तू विदाई हे कोरोना माई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 06 Jun 2020 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

कहिया ले लेबू तू विदाई हे करोना माई इस गीत का बोल आज कल गांव गंवई की महिलाओं के बीच काफी प्रचलित हो गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पूरा विश्व आ गया है,वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस अब महिलाओं के बीच कोरोना माई के रूप में छा गयी है। इन महिलाओं के बीच अंधविश्वास इस कदर हावी हो गया है कि वे लोग इसे देवी के रूप में देखने लगी है। सोमवार और शुक्रवार को देवी मंदिर में कोरोना माई की पूजा करने के लिये महिलाओं की भीड़ लग रही है। प्रताप पट्टी की रहनेवाली रीना गुप्ता,कांति देवी, उर्मिला देवी,ममता देवी,सुमन देवी,सुमित्रा देवी,शिवकली देवी,नीतू देवी,ललिता देवी,सीमा देवी,गीता देवी,गिरिजा देवी,सहित दर्जनों महिलाओं ने पानी टंकी के समीप पोखरा पर सप्तदेवी मंदिर या अन्य कई जगहों पर पूजा की। यशोदा देवी ने बताया कि नौ देवियों की पूजा की जा रही है। इससे कोरोना माई प्रसन्न होकर अपने पाटे चली जाएंगी। वहीं बाल बच्चों और पूरे परिवार की रक्षा भी करेंगी। यह सिलसिला थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें