ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरप्रभात खबर के प्रिटिंग प्रेस को व्यापक क्षति

प्रभात खबर के प्रिटिंग प्रेस को व्यापक क्षति

बेला औद्योगिक फेज टू में रविवार की सुबह स्नैक्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से प्रभात खबर के प्रिटिंग प्रेस भवन व मशीन को व्यापक क्षति पहुंची है। बॉयलर...

प्रभात खबर के प्रिटिंग प्रेस को व्यापक क्षति
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 27 Dec 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। व. सं.

बेला औद्योगिक फेज टू में रविवार की सुबह स्नैक्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से प्रभात खबर के प्रिटिंग प्रेस भवन व मशीन को व्यापक क्षति पहुंची है। बॉयलर ब्लास्ट होने के बाद इसका एक बड़ा हिस्सा प्रभात खबर भवन की दीवार तोड़ते हुए प्रेस की मशीन पर आ गिरा। इससे भवन के एक बड़े हिस्से के साथ-साथ सीटीपी व प्रिंटिंग मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। दरवाजे पर लगे बड़े-बड़े लोहे के शटर भी टेढ़े हो गए। भवन के प्रथम तल पर लगे कई दरवाजे और कांच क्षतिग्रस्त हो गए। कांच से बनी दीवार का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। दो मंजिला भवन के ऊपरी तल्ले की छत और खिड़की को भी काफी नुकसान पहुंचा। ब्यॉलर फटने से प्रिटिंग मशीन की क्षति के साथ प्रिटिंग के लिए रखे कागज के कई रॉल भी बर्बाद हो गए। डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत ने भी प्रिटिंग प्रेस का निरीक्षण कर बताया कि इस घटना से प्रभात खबर प्रिटिंग प्रेस को काफी नुकसान पहुंचा है। देर शाम गृह सचिव चैतन्य प्रसाद भी निरीक्षण कर क्षति की जानकारी ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें