ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरवेतन भुगतान न करने पर डीईओ से स्पष्टीकरण

वेतन भुगतान न करने पर डीईओ से स्पष्टीकरण

राशि रहते नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। निदेशक ने कहा कि राशि...

वेतन भुगतान न करने पर डीईओ से स्पष्टीकरण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 20 Jun 2017 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

राशि रहते नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। निदेशक ने कहा कि राशि रहने के बावजूद किस परिस्थिति में वेतन भुगतान नहीं किया गया। मुजफ्फरपुर के अलावा प. चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, अरवल, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पू. चंपारण, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, सहरसा, शेखपुरा, सुपौल, सीवान, पूर्णिया के जिला शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा गया है। जनवरी 17 या उससे पूर्व के माह का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। जबकि वर्ष 2016-17 के लिए राशि दी जा चुकी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें