ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरहर हाल में 30 को करना होगा मूर्ति विसर्जन

हर हाल में 30 को करना होगा मूर्ति विसर्जन

दशहरा व मुहर्रम को लेकर नगर थाने में शांति समिति बैठक हुई। इसमें त्योहार के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूजा पंडाल व अखाड़ा संचालकों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान...

हर हाल में 30 को करना होगा मूर्ति विसर्जन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 18 Sep 2017 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

दशहरा व मुहर्रम को लेकर नगर थाने में शांति समिति बैठक हुई। इसमें त्योहार के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूजा पंडाल व अखाड़ा संचालकों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पंडाल संचालकों को हर हाल में 30 सितंबर को मूर्ति का विसर्जन कर लेने को कहा गया। बैठक में पहली बार जिला अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने भी शिरकत की। उन्होंने पंडालों को फायर प्रूफ बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान भाजपा नेता प्रभात कुमार ने ट्रैफिक समस्या को उठाया। इसपर नगर डीएसपी आशीष आनंद ने जाम की निजात दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर इसमें डीसीएलआर शाहजहां आलम, नगर थानेदार केपी सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, पूर्व वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता, लोहा सिंह, प्रविण चौधरी, अधिवक्ता विजय कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल हुए। इधर, अहियापुर थाने पर भी सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें