फैक्ट्रियों को दस करोड़ की क्षति का अनुमान
मुजफ्फरपुर। बॉयलर फटने की घटना से बेला की फैक्ट्रियों को दस करोड़ रुपये की...

मुजफ्फरपुर। बॉयलर फटने की घटना से बेला की फैक्ट्रियों को दस करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। चार फैक्ट्रियों को अधिक नुकसान हुआ है। स्नैक्स व चूड़ा मिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। चूड़ा मिल के संचालक सकरा के बरियापुर निवासी अजय कुमार ने बताया कि घटना में मेरे मिल में कार्यरत मजदूर ओमप्रकाश व मियान सहनी की मौत हो चुकी है। घटना से मेरे मिल को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि मेरी इकाई का बीमा भी नहीं था। उषा पोली प्लास्ट के संचालक शिवनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घटना से मेरी फैक्ट्री को करीब 50 लाख रुपये की क्षति हुई है। बॉयलर वाली फैक्ट्री का बीमा होने पर अन्य फैक्ट्रियों के संचालकों को क्षतिपूर्ति मिल सकती है। घटना को लेकर उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष नील कमल व महासचिव विक्रम कुमार ने दुख जताया है। साथ ही घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
