केंद्रीय विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस
केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में सोमवार को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने संगीत अध्यापक डॉ. कामोद पाठक के निर्देशन में

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में सोमवार को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आईजी राजकुमार, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी राकेश कुमार, सीएसपीएन राव, पटना संभाग के सहायक आयुक्त मनीष प्रभात, केंद्रीय विद्यालय सोनपुर के प्राचार्य राजेश कुमार, मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता हरिमोहन चौधरी, विवेक कुमार, डॉ. रामबाबू यादव, केशव चौबे, राज मोहन नायक व विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य मिकी प्रसाद मौजूद रहीं। विद्यालय की प्राचार्य मंजू देवी सिंह ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान किया। पूर्व प्रभारी प्राचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापक केएन त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि को शाल प्रदान कर उनका सम्मान किया।
बीके सिंह, पीके गुप्ता, संजीत कुमार एवं ओमप्रकाश ने अन्य अतिथियों को शाल प्रदान कर उनका सम्मान किया। विद्यालय की छात्राओं ने संगीत अध्यापक डॉ. कामोद पाठक के निर्देशन में मोहक नृत्यों से अतिथियों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि राजकुमार व हरिमोहन चौधरी ने स्कूली शिक्षा पर वक्तव्य दिये। संचालन केएन त्रिवेदी व अर्चना पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




