ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरब्रजमुरिया में कटाव हुआ तेज, कई परिवारों पर विस्थापन का खतरा

ब्रजमुरिया में कटाव हुआ तेज, कई परिवारों पर विस्थापन का खतरा

पानापुर। एक संवाददाता मीनापुर की बाड़ाभारती पंचायत के ब्रजमुरिया में बूढ़ी गंडक में तेज...

ब्रजमुरिया में कटाव हुआ तेज, कई परिवारों पर विस्थापन का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 25 Jun 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मीनापुर की बाड़ाभारती पंचायत के ब्रजमुरिया में बूढ़ी गंडक में तेज कटाव होने से लोगों के विस्थापन का खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ के शुरुआती दिनों में ही कटाव शुरू हो जाने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। 

सुरेश राय, बिजली राय, कैलाश राय, राजकलेवर राय, सुनील राय रामचंद्र राम, अशोक राय समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कटाव से लोगों का खेत नदी में समाता जा रहा है। कई लोगों के घर पर भी कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है। मुखिया जगदीश साह ने शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ कटाव का जायजा लेने के बाद अंचल कार्यालय को इसकी सूचना दी है। मुखिया व ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से कटाव रोकने के लिए कार्य करने की मांग भी की है। पंचायत में वार्ड एक से लेकर सात व 11,12 13 में बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें