ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसमान काम समान वेतन शिक्षकों का हक : पूर्व मंत्री

समान काम समान वेतन शिक्षकों का हक : पूर्व मंत्री

कांटी व पानापुर में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। समान काम के बदले समान वेतन नियोजित शिक्षकों का हक है। इसे सरकार को पूरा करना चाहिए। ये बातें पूर्व...

समान काम समान वेतन शिक्षकों का हक : पूर्व मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 28 Feb 2020 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कांटी व पानापुर में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। समान काम के बदले समान वेतन नियोजित शिक्षकों का हक है। इसे सरकार को पूरा करना चाहिए। ये बातें पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शुक्रवार को कांटी बीआरसी पर शिक्षकों के धरना में कही। अध्यक्षता राजेश कुमार ने व संचालन मुन्ना शरण ने किया। उधर गोरौल में महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष बिपिन कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना दिया। उधर, मुशहरी बीआरसी भवन पर शिक्षकों के धरना का नेतृत्व शिक्षक नेता मुनीन्द्र कुमार झा ने की। सरैया में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 12वें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता लालबिहारी महतो ने व संचालन सुमन कुमार ने किया। कुढ़नी प्रखंड के तुर्की स्थित बीआरसी पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हो रहे धरना-प्रदर्शन का विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर व भूषण झा ने समर्थन किया। विधान पार्षद ने कहा कि शिक्षकों की मांग को विधान परिषद में हमेशा उठाते रहे है और आगे भी उठायेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उनका हक मिलना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें