ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएईएस के कारकों को ढूंढ रही एंटोमोलॉजी टीम मांगेगी और समय

एईएस के कारकों को ढूंढ रही एंटोमोलॉजी टीम मांगेगी और समय

एईएस के कारणों की खोज के क्रम में जेई वायरस के वाहक मच्छर मिलने से राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम उत्साहित है। जिले में अध्ययन कर रही एंटोमोलॉजी टीम को इसके लिए और समय देने की तैयारी है। टीम इस संबंध...

एईएस के कारकों को ढूंढ रही एंटोमोलॉजी टीम मांगेगी और समय
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 15 Jul 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

एईएस के कारणों की खोज के क्रम में जेई वायरस के वाहक मच्छर मिलने से राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम उत्साहित है। जिले में अध्ययन कर रही एंटोमोलॉजी टीम को इसके लिए और समय देने की तैयारी है। टीम इस संबंध में जल्दी ही राज्य स्वास्थ्य समिति को अनुशंसा करने वाली है। पोस्ट मानसून अध्ययन के लिए टीम को और समय की आवश्यकता है, जबकि पूर्व में टीम को 31 जुलाई तक अपनी अंतिम रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। ​

जिले में क्यूलेक्स मच्छर मिलने के बाद एईएस के कारणों तक पहुंचने की राह खुल गई है। जिले में काम कर रही एंटोमोलॉजी टीम क्यूलेक्स के अलावा कुछ और कीटों के अध्ययन में जुटी है। इसके साथ टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इसके लिए मानसून के पहले व मानसून के दौरान पर्याप्त सैंपल इकट्ठा कर लिया गया है। टीम अब पोस्ट मानसून (मानसून के बाद) सैंपल इकट्ठा करने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए टीम को पूर्व में निर्धारित समय में कम से कम 15 दिनों के विस्तार की आवश्यकता है। पूर्व में राज्य स्वास्थ्य समिति ने टीम को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था। यदि टीम के लिए समयाविध बढ़ायी जाएगी तो रिपोर्ट सरकार के सामने 15 अगस्त के बाद प्रस्तुत की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें