ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू: निलंबन निरस्त नहीं होने पर कर्मचारी संघ करेंगे कार्य बहिष्कार

बीआरएबीयू: निलंबन निरस्त नहीं होने पर कर्मचारी संघ करेंगे कार्य बहिष्कार

बीआरए बिहार विवि की पिछली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड व अन्य कागजात रद्दी में बेचने मामले में निलंबित तीन कर्मियों का निलंबन निरस्त करने की मांग की गई है। बीआरए विवि कर्मचारी संघ ने 24 घंटे में निलंबन...

बीआरएबीयू: निलंबन निरस्त नहीं होने पर कर्मचारी संघ करेंगे कार्य बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 19 Jul 2018 02:43 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विवि की पिछली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड व अन्य कागजात रद्दी में बेचने मामले में निलंबित तीन कर्मियों का निलंबन निरस्त करने की मांग की गई है। बीआरए विवि कर्मचारी संघ ने 24 घंटे में निलंबन निरस्त नहीं होने पर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष राम कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश राव आदि ने कहा कि छात्र नेताओं ने कुलपति को सूचना दिए बिना गलत आरोप लगाकर ट्रक को थाना के हवाले कर दिया। कर्मचारियों को नोटिस देकर कारण पूछा गया। निर्धारित समय में उसका जवाब दिया गया। कुलपति के स्तर से दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। लेकिन जांच प्रक्रिया पूरी नहीं कर छात्रों के दवाब में कर्मचारियों को निलंबित किया गया। कर्मचारी संघ ने जांच पूरी होने तक निलंबन निरस्त कर उक्त तीनों कर्मचारियों को पद पर यथावत रखने का आदेश देने की मांग की है। कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें