Election Preparations Intensify in Muzaffarpur NDA and Grand Alliance Strategize बिहार में कई प्रदेशों के दिग्गजों का जमावड़ा, हर सीट पर हो रहा मंथन!, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElection Preparations Intensify in Muzaffarpur NDA and Grand Alliance Strategize

बिहार में कई प्रदेशों के दिग्गजों का जमावड़ा, हर सीट पर हो रहा मंथन!

मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन ने सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों गठबंधनों ने चुनाव प्रबंधन की तैयारियों को तेज कर दिया है। भाजपा के दिग्गज नेता जिले में डेरा डाल चुके हैं... 

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 11 Oct 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कई प्रदेशों के दिग्गजों का जमावड़ा, हर सीट पर हो रहा मंथन!

विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए व महागठबंधन की ओर से अब तक सीटों व उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। इसके बाद भी जिले में चुनाव प्रबंधन की तैयारी दोनों गठबंधनों ने जमीन स्तर पर तेज कर दी है। कई प्रदेशों के दिग्गज यहां आकर जिले की एक-एक सीट पर मंथन कर रहे हैं। एनडीए के बड़े नेता जहां यहां आकर जमीनी हकीकत भांप रहे हैं। वहीं, महागठबंधन ने भी अपनी टीम भेजनी शुरू कर दी है।

विभिन्न प्रदेशों के भाजपा के करीब आधा दर्जन दिग्गज जिले का दौरा कर चुके हैं। वे चुनाव की तैयारी का जायजा लेकर व दिशा-निर्देश देकर लौट चुके हैं। यूपी के पूर्व सांसद सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सुगमलाल गुप्ता व यूपी के पूर्व एमपी मोहन सिंह यहां डेरा डाल चुके हैं। ये दोनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काफी करीब माने जाते हैं। वे चुनाव तक यहीं रुकेंगे और जिले में चुनाव की बागडोर इन्हीं दोनों के हाथों में होगी।

इन दोनों को जिले में भाजपा व एनडीए के अन्य घटक दलों के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने की रणनीति तैयार करने के लिए यहां भेजा गया है। सुगमलाल गुप्ता को पार्टी के मुजफ्फरपुर पूर्वी के छह व मोहन सिंह को पश्चिमी के पांच विधानसभा क्षेत्रो का प्रभारी बनाया गया है। ये दोनों एक-एक सीट पर बूथ स्तर पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और लोगों से फीडबैक ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।