Election of Teacher Representative at Dr Jagannath Mishra College Concludes डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि बने डॉ. सुरेश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElection of Teacher Representative at Dr Jagannath Mishra College Concludes

डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि बने डॉ. सुरेश

मुजफ्फरपुर के डॉ. जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. सुरेश प्रसाद शाही सर्वसम्मति से चुने गए। उन्होंने शिक्षकों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 13 Aug 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि बने डॉ. सुरेश

मुजफ्फरपुर। डॉ. जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। डॉ. सुरेश प्रसाद शाही सर्वसम्मति से शिक्षक प्रतिनिधि चुने गये। मौके पर प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार चौधरी एवं महाविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. नीलम कुमारी उपस्थित रहीं। डॉ. शाही ने कहा कि अपने कार्यकाल में मैं शिक्षकों के हितार्थ कार्य करता रहूंगा। इसके पूर्व महाविद्यालय के एलएसडब्ल्यू विभाग के डॉ. मनोज कुमार कुंवर ने डॉ. शाही के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन भूगोल विभाग के प्रो. सचिदानंद सिंह ने किया। विपक्ष में कोई भी शिक्षक-शिक्षिका ने अपनी उम्मीदवारी नहीं दी। मौके पर पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. अजय कुमार, डॉ. रमाकांत सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. नजमा अमजद, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार नीरज, डॉ. विनोद दत्ता, डॉ. देवनारायण सहनी, डॉ. प्रतिमा, डॉ. नीलिमा, डॉ. अनुराधा, डॉ. तृप्ति सिंह, डॉ. बिन्दु भारती, डॉ. रश्मि, डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. शिवचंद्र चौधरी, डॉ. सीमा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. जावेद हाशमी, डॉ. नदीम खान, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. ध्रुव नारायण, डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ. राजन कुमार, डॉ. अभिलाषा, डॉ. पप्पू कुमार, डॉ. रतनदीप आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।