ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबुजुर्ग महिलाओं ने नई पीढ़ी में भरा उत्साह

बुजुर्ग महिलाओं ने नई पीढ़ी में भरा उत्साह

मुजफ्फरपुर। बुजुर्ग महिलाएं भी करवाचौथ रखने में आगे रहीं। पति की सलामती के लिए...

बुजुर्ग महिलाओं ने नई पीढ़ी में भरा उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 24 Oct 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। बुजुर्ग महिलाएं भी करवाचौथ रखने में आगे रहीं। पति की सलामती के लिए व्रत में कोई कसर नहीं छोड़ने का जज्बा नई पीढ़ी की महिलाओं में उत्साह भर रहा था। रमना मिसकोट लेन की 64 वर्षीया कुसुम गोयनका ने बताया कि 1977 में उनकी शादी हुई। तब से करवाचौथ कर रही है। पति के गुजर जाने के बाद वे बेटे की सलामती के लिए हर साल करवाचौथ करती है। बताया कि पति के साथ बेटे की सलामती को भी यह व्रत रखने का विधान है। वहीं 44 सालों से करवाचौथ कर रही सूतापट्टी की चंपा नाथानी ने बताया कि पति की सलामती के लिए रखे जाने व्रत में वह कोई कसर नहीं छोड़ती। अमर सिनेमा रोड की सुमित्रा देवी ने बताया कि 35 सालों से करवाचौथ कर रही हूं। व्रत कर पति व बेटे की लंबी आयु की कामना करती हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें