Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElderly Woman Left Behind at Muzaffarpur Station Reunited with Daughter

आरपीएफ ने अखाड़ाघाट की महिला को उनकी बेटी से मिलाया

मुजफ्फरपुर में एक वृद्ध महिला, बिंदु देवी (65 वर्ष), सहरसा न्यू दिल्ली ट्रेन से यात्रा करते समय प्लेटफार्म पर रह गई। उनकी बेटी ट्रेन में चढ़ गई, जबकि वह छूट गई। आरपीएफ ने उन्हें सुरक्षित रखा और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 13 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। सहरसा न्यू दिल्ली 04493 अप स्पेशल के शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलने के बाद एक वृद्ध महिला प्लेटफार्म पर परेशान हालत में मिली। उन्होंने अपना नाम बिंदु देवी (65 वर्ष) बताया। वह अहियापुर के अखाड़ाघाट के समीप ओम बिल्डिंग के पास की रहनेवाली है। वह अपनी बेटी सरोज पाठक के साथ मुजफ्फरपुर से न्यू दिल्ली जाने के लिए आई थी। उनकी बेटी ट्रेन के ए वन कोच में चढ़ गई, और वह छूट गई। उनके पास मोबाइल भी नहीं है। उन्हें आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। आरपीएफ पोस्ट ने इसकी सूचना हाजीपुर को दी। इसके बाद बिंदु देवी की पुत्री सरोज पाठक को सूचना दी गई। उन्होंने तुरंत ट्रेन को हाजीपुर में छोड़ दिया और मुजफ्फरपुर वापस लौटी। यहां कागजी प्रक्रिया कर बिंदु देवी को बेटी सरोज पाठक को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें