ब्लड प्रेशर बढ़ने से जंक्शन पर बुजुर्ग बेहोश
मुजफ्फरपुर में 65 वर्षीय सीताराम प्रसाद की तबीयत प्लेटफॉर्म दो पर बिगड़ गई। आरपीएफ के हेड कंस्टेबल शंभूनाथ साह ने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टरों ने सीताराम का प्राथमिक उपचार किया और नाती को बुलवाया।...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वैशाली भगवानपुर के 65 वर्षीय सीताराम प्रसाद की सोमवार शाम प्लेटफॉर्म दो पर तबीयत बिगड़ गयी। वह बेहोश हो गये। आरपीएफ के हेड कंस्टेबल शंभूनाथ साह ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ पोस्ट को दी। रेल डॉक्टर शालीग्राम चौधरी अपनी टीम के साथ स्टेशन पर पहुंचे। उनका प्राथमिक उपचार किया। साथ ही, नाती रोहित कुमार को कॉल कर स्टेशन बुलाया गया। फिर वह अपनी बेटी के घर नाती के संग चले गये। सीताराम प्रसाद को 13225 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस से भगवानपुर जाना था। डॉ. चौधरी ने बताया कि सीताराम प्रसाद का बीपी बढ़ गया था। इससे वह अचेत हो गये थे।
इधर, गश्ती के दौरान एक स्मार्ट फोन प्लेटफॉर्म पर गिरा हुआ मिला। जांच और सत्यापन के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर की नेहा कुमारी को सौंप दिया गया। उसने आरपीएफ को बताया कि वह अपने परिजन को छोड़ने स्टेशन आयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।